रियल एस्टेट क्या होता है रियल एस्टेट एक ऐसा स्टेट होता है जो किसी भी व्यक्ति को विशेष स्थान या बिल्डिंग विशेष में वहां का हवाई अधिकार एवं भूमिगत अधिकार प्राप्त कराने में मददगार साबित होता है अंग्रेजी शब्द रियल का अर्थ वास्तविक होता है इसलिए रियल एस्टेट का अनुमान वास्तविक एवं भौतिक सम्पति से भी लग सकता है| इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि,रियल एस्टेट की उत्पति लैटिन भाषा के एक शब्द Rex हुई है जिसका हिंदी में अर्थ शाही होता है| बताया जाता है कि, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि प्राचीनकाल में सभी राजा अपने साम्राज्य के पूरी जमीन के मालिक रहते है और राजा सारी जमीनों की देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से करवाने का काम करते थे| इसके साथ ही हम साधारण भाषा में कह सकते है कि प्लाट बनाने का काम मकान दुकान बिल्डिंग फ्लैट आदि बनाने का काम एवं बेचने खरीदने का काम करने को ही रियल एस्टेट कहा जाता है
रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे
भारत में बहुत सारे ऐसे उद्योगपति रह रहें है जिन्होंने बिना कुछ निवेश किए ही अपना बिजनेस इस क्षेत्र में करक बहुत ही अच्छी कमाई कर रहें है| इसके साथ ही यदि आप इसके बारे में छानबीन भी करेंगे तो आपको इसका परिणाम साकारात्मक ही मिलेगा| इस प्रकार से आप रियल एस्टेट के बिजनेस की शुरुआत करके लाभ कमा सकते है
किराए पर घर उठायें
रियल एस्टेट में किराए पर घर उठाने से एक रेगुलर और अच्छी कमाई हो सकती ह और आजकल शहरों में अधिकतर ऐसे मकान हैं जिसे लोग किराए पर उठाकर अच्छा बिजनेस कर रहें ह| साथ ही एक मोटी रकम प्राप्त कर रहें है| यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बना हुआ है
रियल एस्टेट फोटोग्राफर में करियर
वर्तमान समय में लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे आसान तरीका रियल एस्टेट फोटोग्राफर भी होता है क्योंकि बहुत से लोग इससे एक अच्छी कमाई करके अपना मुकाम हासिल कर लेते है| यदि आप रियल एस्टेट फोटोग्राफर बनने का रास्ता अपनाते है तो आप इससे काफी अच्छी कमाई करने में सफल हो सकते है
More Details | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |