हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे : परिवार पहचान पत्र और एपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करे

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे : राशन कार्ड को तेजी से बनाने और इसका लाभ गरीब लोगो तक पहुचने में हरियाणा सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है वह लगातार उन योजनाओं को खोजने और लागु करने का प्रयास करते है जिसे वह गरीबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों की मदत कर सके राज्य को घोर गरीबी से मुक्त करने के लिए सरकार ने वे लगातर उन योजनाओं को खोजने और लागु करने का प्रयास कर रही है

हरियाणा में पहले परिवारों के लिए बीपीएल की सीमा 1,20,000 थी इस सीमा से कम पारिवारिक आय वाले परिवार राशन कार्ड के लाभ के लिए पात्र थे अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने लोगो की आय की सीमा बढ़ा दी है अब राशन कार्ड योजना का लाभ अब बहुत से लोग उठा सकते है परिवार की आय बढ़कर 1,80,0000 कर दी है

बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने की अवश्यकता नही है 

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे : अब राशन कार्ड बीपीएल का आवेदन करने की जरूरत नही है सरकार ने इस समस्या का समाधान कर दिया है हरियाण सरकार ने लोगो के राशन कार्ड बनवाने के लिए पहल की है हरियाणा सरकार दवारा शुरू किए गए परिवार पहचान पत्र के तहत जहा परिवार के सभी विवरण सग्रहित किए जाते है इस योजना के तहत सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड जारी करने का काम शुरू कर दिया है

आप परिवार की आईडी दवारा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

परिवारिक आईडी के माध्यम से राशन कार्ड विवरण की जाँच करने के लिए निम्नलिखत चरणों का पालन करने की अवश्यकता है

सबसे पहले आप haryanafood,gov.in पर जाये

फैमली आईडी दवारा चेक राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करे

इसके बाद आप खाध , नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले विभाग की वेबसाइट पर जाये

इस वेबसाइट पर अपनी परिवार आईडी दर्ज करे

फिर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करे

अब सर्च बटन पर क्लिक करे

इसके बाद आप राशन कार्ड की पुरीं जानकारी देने वाला पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा आप यहाँ से अपना राशन कार्ड चेक कर सकेगे

Important Links

Download Ration Card Click Here
Family Id Check Click Here
राशन कार्ड क्यों कटा देखे Click Here
Home Page Click Here

 

हरियाणा राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
लाभार्थी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और परिवार आईडी का उपयोग करके बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड 2023 हरियाणा में अपना नाम देख सकते हैं। हरियाणा न्यू राशन कार्ड (बीपीएल) के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 1 जनवरी 2023 से epds.haryanafood.gov.in पर उपलब्ध है।
क्या हम हरियाणा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?
हरियाणा में राशन कार्ड Download की करने की ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है
हरियाणा में राशन कार्ड कैसे निकाले?
जहाँ आप अपने राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए haryanafood.gov.in/pds/ को ओपन करना है। फिर ration card विकल्प को सेलेक्ट करके मनचाहे जानकारी निकाल सकते है