PM Wani Free Wifi Yojana 2024 : हर गाॅव में चलेगा फ्री में इन्टरनेट सरकार की नई योजना शुरू

PM Wani Free Wifi Yojana 2024 : नागरिकों को किफायती दरों पर मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार द्वारा पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना 2024 शुरू की गई है। आज के डिजिटल युग में इंटरनेट कनेक्टिविटी हर किसी के लिए एक जरूरी जरूरत बन गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य लोगों के लाभ के लिए देश के हर गांव तक वाईफाई सुविधा पहुंचाना है आज के युग में इन्टरनेट डेटा हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है जिस से वह देश के हर गाॅव तक वाई फाई पहुचाएगी जिस से जनता को फायदा मिल सके 

केंद्र सरकार दवारा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के न्रेव्त्व में शुरू की गई प्रधनामंत्री वाई फाई नेटवर्क इंटरफ़ेस ( पीएम वाणी योजना ) के बारे में आज भी कई लोग को जानकारी नही है ऐसे में हम आज आपको बताते है की इस योजना का लाभ कैसे उठाए और PM Wani Free Wifi Yojana 2024 के अनुसार जानते है आप इस योजना का आवेदन कैसे करे और इसका लाभ कैसे उठाए 

गाॅव  – गाॅव  तक इन्टरनेट पहुचाने और गाॅवो को डिजिटलइजेशन करने के तरफ सरकार का यह कदम है जिससे ग्रामीण जीवन आज की तकनीक का लाभ लेकर बढ़ते समय के साथ आगे बढ़ रहा है 

PM Wani Free Wifi Yojana 2024

प्रधनमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस या PM Wani Free Wifi Yojana 2024 को सेंट्रल गवर्नमेंट और दूरसंचार विभाग के सयुक्त प्रयास से दिसम्बर 2020 में प्रभाव में लाया गया है इस योजना का मुख्य उदेश्य देशभर में ब्रांडबैंड इन्टरनेट को उपलब्ध कराना है जिसे से हर व्यक्ति इन्टरनेट का लाभ ले सके पूरे देश में हर गाॅव में इस योजना को पहुचाने के लिए सरकार पूरी सक्रियता से इस योजना पर कार्य कर रही है डिजिटल क्रांति के इस सफर में सरकार में सावर्जनिक वाईफाई होस्टस्पॉट स्थापित करे जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट से वचित ना रहे 

PM Wani Free Wifi Yojana 2024
PM Wani Free Wifi Yojana 2024

देश में सावर्जनिक वाई फाई स्थापित करने के लिए सरकार स्थानीय किरना दुकानों और अन्य लोकल दुकानों का सहारा लेगी तथा इन्हें सावर्जनिक डेटा कार्यालय ( Public Data Office PDO ) बनाएगी और इसके साथ Public Call Office ) PCO के जरिए लोगो को कॉल करने की सुविधा मिलती रहेगी PDO के जरिए सभी को डेटा मिलता रहेगा और यह योजना ना सिर्फ डिजिटल क्रांति लायगी और बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की तरक्की के लिए भी महत्पूर्ण है 

Components of the PM WANI Ecosystem 

PM WANI Yojana के अंतर्गत जो भी व्यक्ति और अपनी दुकान को सावर्जनिक वाईफाई हॉटस्पॉट या PDO ( Public  Data Office ) के लिए आवेदन करना चाहता है तो उनको इसके लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस फ़ीस और इत्यादि नही देना होगा इस योजना के लिए बिना कोई शुल्क दिए आवेदन किया जा सकता है और पीएम वाणी योजना का भाग बन सकता है 

  • PM Wani Free Wifi Yojana 2024 के अंतर्गत विभिन तरह के क्पोनेटस है और हर क्पोनेट का काम भिन है आईए देखते है इस योजना में कोन – कोन से क्पोनेट्स है 
  • PDO ( Public Data Office ) PDO या सावर्जनिक डेटा कार्यालय का कार्य वाई फाई ब्रोड बैंड कनेक्सन की सथापना करना और उपभोक्ताओ को इन्टरनेट कनेक्शन प्रदान करना है 
  • PDOA ( Public Data Office Aggregator ) PDOA की यह जिम्मेदारी होगी की वो सावर्जनिक डेटा कार्यालय से जुड़े सभी दस्तावेज सबंधित और अन्य औप्चारिक कार्य का ध्यान रखेगा 
  • ऐप प्रोवाईडर : ऐप प्रोवाईडर का काम सावर्जनिक वाई फाई खोजने और इन्टरनेट सेवा का प्रयोग करने के लिए उपयोगकताओं के लिए एप्लीकेशन बनना होगा 
  • केन्द्रीय रजिस्ट्री : केन्द्रीय रजिस्ट्री का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि वो सावर्जनिक डेटा कार्यालय PDOA और ऐप प्रोवाइडर का रिकॉर्ड रखे 

PM Wani Free Wifi Yojana 2024 के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए योग्य होने के लिए आपको कुछ अवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी तब आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है जब आपका आवेदन स्वीक्रत हो जाता है तो आप अपनी दुकान पर सावर्जनिक वाई फाई होस्टस्पॉट लगाया जायेगा पीएम वाणी योजना के लिए आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmwani.gov.in पर जाना होगा तथा अपना आवेदन दर्ज करना होगा 

प्रधानमंत्री वाणी के लाभ

देश के विभिन हिस्सों में स्थित अनेको दुर्गम ग्रामीण इलाको में इन्टरनेट की उपलब्धता 

सावर्जिनक वाई फाई ब्रॉडबैंड कनेक्सन प्रदान करने के साथ साथ रोजगार और आमदनी का साधन 

बेहद सस्ते दामो में डेटा कनेक्शन ताकि हर वर्ग और श्रेणी का व्यक्ति इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सके 

आज के इन्टरनेट के युग में समूचे देश को इस डिजिटल क्रांति से जोड़ना ताकि सभी लोग डिजिटल इण्डिया में अपनी भागीदारी दे सके

More Details Click Here
Join Telegram Click Here