PM Swanidhi Yojana 2023

PM Swanidhi Yojana 2023 लाभार्थीयो के खाते में आयेगे अब पैसे

PM Swanidhi Yojana 2023 लाभार्थीयो के खाते में आयेगे अब पैसे : यह योजना केंद्र सरकार ने शुरू की थी यह योजना का उदेश्य रेहड़ी और पटरी ( स्ट्रीट वेडर्स  ) को वितीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए चलयी गयी थी इस योजना के तहत रेहड़ी ओत पटरी वालो को 10000/- रुपए का बैंक से ॠण दिया जायेगा जिसे वह अपना काम शुरू कर सके

PM Swanidhi Yojana 2023 उदेश्य 

इस योजना का उदेश्य यह ही की जो लोग अपनी रेहड़ी और पटरी ला व्यवसाय करना चाहते है उनको ॠण देना यह योजना साल 2020 में चलाई गयी थी इस योजना में 10000 से 20000 का ॠण सरकार की तरफ से दिया जाता है जिसे वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके

पीएम स्वनिधि योजना 2023 का कार्यालय दिसम्बर 2024 में बढ़ाया जायेगा 

केंद्र सरकार ने लोन स्कीम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वर्कर्स आत्मनिर्भर निधि ( स्वनिधि योजना ) का कार्यालय दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दिया है केन्द्रीय मत्रिमंडल के बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है  इसमें धोबी , सब्जी बचने वाले , मोची , रेहड़ी वाला , चाय वाला , ब्रेड पकोड़े वाला , फेरीवाला , स्टेशनरी बेचने वाला अदि को 10000/- रुपए तक का ॠण बिना गारटी के दिया जाता है यदि आप ॠण समय से पहले अदा कर दिया आहे तब आपको 30000/- या इससे अधिक का भी ॠण दिया जा सकता है

पीएम स्वनिधि योजना 2023 की मुख्य विशेषताए 

पीएम स्वनिधि योजना की मुख्य विशेषता यह है सरकार दवारा इसे सरल बनाया गया है इस ॠण को लेने के लिए किसी भी सिक्योरिटी की अवश्यकता नही है इस योजना के लिए आपको आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र देना होता है और इसके आलावा आपको किसी भी गारटर की अवश्यकता नही है अगर आप फल या सब्जिया बेच रहे है तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते है

पीएम स्वनिधि योजना 2023 का आवेदन कैसे करे 

आप  इस योजना का आवेदन बैंक में जाकर भी कर सकते है या आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते  है

Official Website Click Here
Latest Update ? Click Here