ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे?

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे? आज के समय में भारत डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है, इससे पेपर वर्क कम होकर ऑनलाइन समाग्री बढ़ रही है ऑनलाइन होने से हम किसी भी स्थान से उस सामग्री को देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते है | भारत में अक्सर भूमि सम्बन्धी विवाद देखने को मिलते है, इसका मुख्य कारण सामान्य जन-मानस को ऑनलाइन सेवाओं को यूज न करने की जानकारी होना है हम जानते है कि जमीनी विवाद काफी जटिल होते है और साथ में घातक भी, कुछ ही मिनटों में बड़े-बड़े जमीनी घोटाले हो जाते है जिसमे नकली और फर्जी जमीन की रजिस्ट्री हो जाती है और जमीन खरीदार को प्रॉपर्टी डीलर द्वारा या सीधे रूप से अच्छा ख़ासा चूना लग जाता है अब नए प्रावधानों के अनुसार सारी रजिस्ट्री को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है और इसका बेहद सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है जिससे ऐसे फ्रॉड से बचा जा सके और जमीन खरीदने वाले के हितो की रक्षा हो सके

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे?

अपनी जमीन कैसे देखे :-

अपनी जमीन या भूमि की जानकारी देखने के लिए आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित जानकारी दी जा रही यदि आप अन्य राज्य से सम्बंधित है, तो आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा लगभग सभी राज्यों में देखने का तरीका एक ही है|

1. upbhulekh.gov.in भू लेख पोर्टल पर विजिट करे :-

सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in पर विजिट करना होगा आपके सामने इस प्रकार का होम पेज ओपन हो जायेगा समय के अनुसार होम पेज की डिजायन में परिवर्तन भी हो सकता है वर्तमान समय में यह इस प्रकार से है|

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे

इस पेज पर आपको कई प्रकार के लिंक देखने को मिलेंगे जिसके माध्यम से आप अपनी इच्छा के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते है मुख्य रूप से आपको यहाँ पर इस प्रकार के लिंक प्राप्त होंगे :-

  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
  • भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने
  • भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
  • भूखंड/गाटे की विक्रय स्थिति जाने
  • खतौन की नक़ल देखे
  • खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखे|
2. जनपद व तहसील चुने :-

आप जैसे ही इन विकल्पों पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक नया पेज इस प्रकार का ओपन हो जायेगा यदि आप खतौनी की नक़ल पर क्लिक करते है तो आपके सामने कैप्चा कोड का पेज ओपन होगा वहां पर कोड डालने के बाद ही इस प्रकार का पेज खुलेगा|

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
3. ग्राम का नाम या कोड दर्ज़ करे :-

इस पेज पर आपको अपने जनपद, तहसील और ग्राम का नाम या कोड को डालना होगा :-

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
4. ख़सरा/गाटर संख्या दर्ज़ करे :-

अब आपके सामने इस प्रकार की विंडो ओपन हो जाएगी यहाँ पर आपको खसरा/ गाटा संख्या के विकल्प में अपनी खसरा/ गाटा संख्या को डालना होगा इसके बाद खोजे पर क्लिक करना है|

5. विक्रय प्रस्थिति पर क्लिक करे :-

खोजे पर क्लिक करने के बाद आपको विक्रय प्रस्थिति पर क्लिक करना है अब आपके सामने रिपोर्ट ओपन हो जाएगी इस प्रकार से आप होम पेज पर दिए गए सभी विकल्पों का प्रयोग कर सकते है :-

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे
6. जमीन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करे :-

जैसे आप विक्रय प्रस्थिति पर क्लिक करते है तो आपके सामने दर्ज की गयी जानकारी के आधार पर उस जमीन के लिए समस्त जानकारी ऑनलाइन आ जायेगी जिसे आप प्रिंट भी करा सकते है तथा जरुरत के अनुसार इसका उपयोग डॉक्यूमेंट के रूप में कर सकते है जैसे बिजली का कनेक्शन लेने में आदि| यदि आप इस प्रकार सभी स्टेप को सही से फॉलो करते है तो आप बेहद ही आसानी से जान पायेगे कि किस जमीन का मालिक कौन है या यह किसके नाम पर आवंटित है इस प्रकार आप यदि किसी भी राज्य में कोई जमीन खरीदना चाहते है तो आप राज्य द्वारा निर्धारित ऑफिसियल भू लेख पोर्टल द्वारा घर बैठे किसी भी जमीन की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है|

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखे?

सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन भू लेख पोर्टल की सूची :-

राज्य वेबसाइट
उत्तरप्रदेश भूलेख http://upbhulekh.gov.in/
मध्यप्रदेश भूलेख https://mpbhulekh.gov.in/Login.do
झारखण्ड भूलेख https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/
छत्तीसगढ़ भूलेख https://bhuiyan.cg.nic.in/
ओडिशा भूलेख http://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
हरियाणा भूलेख https://jamabandi.nic.in/
केरला भूलेख http://erekha.kerala.gov.in/
आँध्रप्रदेश भूलेख https://meebhoomi.ap.gov.in/Home.aspx
बिहार भूलेख http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx
उत्तराखंड भूलेख http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/