Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 : अभी के समय में राजस्थान सरकार की और से काफी योजनाए चलाई जा रही है इन्ही योजनाओं में से एक योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना है इस योजना के तहत सरकार जन्म से लेकर 12वी कक्षा की बालिकाओ की शिक्षा के लिए ₹50000 से भी ज्यादा की आर्थिक सहायाता प्रदान करती है
आज में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताना चाहता है की आप किस प्रकार की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है की किस प्रकार से आवेदन फॉर्म भरेगे सभी प्रकार की जानकारी डिटेल्स में बतायेगे
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
वर्ष | 2024 |
उदेश्य | बेटीयो की शिक्षा तह स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
अधिकारिक वेबसाइट | evaluation.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ तथा विशेषताए
- इसमें 1 जून 2016 के बाद जन्मी लड़की को 50000 रुपए की सहायता राशि 6 अलग – अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी
- ऐसी बेटीयो जिनको पहली क़िस्त का लाभ मिल गया हो उनको आगनबड़ी केंद्र से भी जोड़ा जायेगा
- यदि पहली या दूसरी या फिर दोनो किसका लाभ प्राप्त करने वाली बेटी की दुर्भाग्य वश मृत्यु हो जाती है तो आगे जन्म लेने वाली बालिका को योजना का लाभ दिया जायेगा
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के लिए पात्रता
- इसमें केवल राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है
- बालिका का जन्म 1 जून 2016 या इसके बाद हुआ होना अवश्यक है
- बालिका का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा प्राइवेट अस्पताल में हुआ हो
- पहली दो क़िस्त के अलावा अन्य किस्तों ला लाभ केवल उन्ही को प्रदान किया जायेगा जिनके परिवार में अधिकतम दो बच्चे है
- बेटी के माता-पिता के पास भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- एक परिवार से अधिकतम दो बालिकाए ही योजना का लाभ ले सकेगी
मुख्यामंत्री राजश्री योजना की क़िस्त
- पहली क़िस्त 2500 रुपए – सस्थगत पर सब होने पर
- दूसरी क़िस्त 2500 रुपए – पहले जन्मदिन पर
- तीसरी क़िस्त 4000 रुपए – पहली कक्षा में प्रवेश पर
- चोथी क़िस्त 5000 रुपए -कक्षा 6 में एडमिशन होने पर
- पाचवी क़िस्त 11000 रुपए – कक्षा दसवी एडमिशन पर
- छठी क़िस्त 25000 रुपए – इटरमिडीएट में पास होने पर
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |