IAS कैसे बने – IAS यानि Indian Administrative Service को कहते है एक आईएस अधिकारी में SDM , Joint Collector , Chief Development Officer (CDO) , District Magistrate , District Collector , Commissioner , Divisional Commissioner यह सब पद आईएस अधिकारी में आते है अगर किसी आईएस को Secretariat of State Government / Central Govt में पोस्टिंग हो जाती है तब वह Under Secretary in Government of India , Deputy Secretary in Government of India , Director in Government of India , Joint Secretary to Government of India , Secretary to Government of India , Cabinet Secretary भी बन सकते है
IAS कैसे बने
आईएस अधिकारी बनने के लिए आपको 10 वी कक्षा में आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास होना होगा और उसके बाद आपको 12 वी कक्षा में भी किसी भी सब्जेक्ट के साथ पास होना होगा उसके बाद आपको किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री कम्पलीट करनी होगी
IAS के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
विभिन केटेगरी के लिए आयु सीमा निम्नलिखित है
General Age Limit : 21 to 32 Years
OBC Age Limit : 21 to 35 Years
SC / ST : 21 to 37 Years
PWD : 21 to 42 Years
IAS के लिए योग्यता
आईएस बनने के लिए आपकी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी होनी चाहिए उसके बाद ही आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है
IAS के लिए अप्लाई कैसे करे
UPSC में IAS के एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको UPSC के बारे में जानकरी होना जरूरी है UPSC – Union Public Service Commission को कहते है UPSC IAS / IPS / IFS जैसे एग्जाम कंडक्ट कराती है
UPSC Prelims Exam
IAS कैसे बने – आपको UPSC में प्रारभिक परीक्षा में 200 मार्क्स के 2 पेपर आते है और यह दोनों पेपर मल्टीप्ल सवालों के होते है आप इन एग्जाम को पास कर के ही मुख्य परीक्षा में जायेगे
UPSC IAS में कितने पेपर लिए जाते है
आपको UPSC में 9 पेपर के एग्जाम देने होते है और इन एग्जाम को देने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी क्योकि बहुत सारे उमीदवार पहली एग्जाम को पास कर लेते है लेकिन मुख्य परीक्षा में वह फैल हो जाते है इसलिए सभी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करे एग्जाम पास करने के बाद आपको Interview देना होता है
UPSC इंटरव्यू में किस बारे में पूछा जाता है
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू की तैयारी करनी होती है जिसमे इंटरव्यू में आपको General Knowledge , Current Affairs , अदि के बाद में पूछा जाता है
UPSC Exam Pattern
यूपीएस में 2 परीक्षा होती है प्रारभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
- मुख्य लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
UPSC Prelims Exam Pattern
- General Studies I
- General Studies II
IAS की ट्रेनिंग कहा से होती है
अन्तं में सभी परीक्षा और इंटरव्यू देने के बाद LSBNAA में IAS की ट्रेनिंग पूरी करते है फिर आपकी किसी भी जगह पर पोस्टिंग की जाती है
IAS Full Form
IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service होता है और हिंदी में आईएस को भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है