मोबाइल में बिजली का बिल कैसे देखें बिजली बिल कभी आता है तो कभी नहीं आता ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक कर सकते है| आप देख सकते हो कि आपको इस माह कितना बिजली का बिल आया है और कब तक इसका भुगतान करना है| यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप बहुत आसान तरीके से बताते है कि मोबाइल में बिजली बिल कैसे देख सकते है
स्टेप-1 बिजली बिल वेबसाइट को ओपन करें
मोबाइल में बिजली का बिल देखने के लिए सबसे पहले अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है
स्टेप-2 Bill Payment Services विकल्प को चुनें
जैसे ही बिजली कंपनी की वेबसाइट खुल जाये स्क्रीन पर आपको अलग–अलग सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा| हमें अपना बिजली बिल चेक करना है इसलिए यहाँ Bill Payment Services विकल्प को चुनें इसके बाद Online Bill Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करें
स्टेप-3 अपना अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करें
अब आपको अपने बिल अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करना है इसे अलग–अलग राज्यों में अलग–अलग नाम से जाना जाता है जैसे-BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number ये आपको पुराने बिल में मिल जायेगा
स्टेप-4 वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपको कॅप्टचा कोड वेरीफाई करने के लिए बोला जायेगा यहाँ स्क्रीन पर दिए गए कोड को निर्धारित खाली बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें
स्टेप-5 मोबाइल में बिजली का बिल देखें
जैसे ही कोड वेरीफाई होगा स्क्रीन पर उस माह का बिल डिटेल्स खुल जाएगा यहाँ आप देख सकते है कि आपको कितना बिजली का बिल आया है और उस बिल के भुगतान की आखिरी डेट क्या है इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल से बिजली बिल देख सकते है व् अपने मोबाइल फोन से इसका भुगतान भी कर सकते है
More Details | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |