Haryana Cheerag Yojana 2023 – हरियाणा शिक्षा विभाग ने चिराग योजना के फॉर्म जारी कर दिए है इस योजना के अनुसार सरकारी विधालयो में पढने वाले छात्र प्राइवेट स्कूल में निशुल्क एडमिशन ले सकते है इस योजना में 381 प्राइवेट स्कूल सामिल है जिसमे 24 हजार 987 सीटे खली है आप इस योजना की पूरी जानकारी निचे से देख सकते है
Official Website – schooleducationharyana.gov.in
Haryana Cheerag Yojana 2023 Full Details
Important Dates ( महत्पूर्ण तिथिया )
Application Starting Date : 15/03/2023
Last Date to Apply : 31/03/2023
Admission Process : 01 – 10 April 2023
Important Document ( महत्पूर्ण दस्तावेज )
हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
परिवार का इनकम सर्टिफिकेट
वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार तक होनी चाहिए
फैमली आईडी
छात्र का अधर कार्ड
छात्र की पासपोर्ट साइज़ फोटो
हरियाणा चिराग योजना का उदेश्य
इस योजना का लाभ वही छात्र ले सकेगे जो आर्थिक रूप से कमजोर है
Haryana Cheerag Yojana 2023 के लिए जिन – जिन छात्रों का चयन किया जायेगा उन को राज्य सरकार की और से प्राइवेट स्कूल में पढाई करवाई जाएगी और सभी पढाई का खर्च हरियाणा सरकार देगी
इस योजना के तहत तीसरी कक्षा से 12 वी कक्षा के एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है
पहले हरियाणा सरकार द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चो को स्कूल में फ्री में दाखिला दिया जाता था लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुवात की गयी है जिस से छात्रों की पढाई सही से हो सके
Haryana Cheerag Scheme Eligibility
हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
जिन छात्रों ने सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है सिर्फ उन्ही छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा
Haryana Cheerag Scheme 2023 के छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलाट किया जायेगा जिस खंड मे छात्र रहते है
Haryana Cheerag Yojana 2023 Selection Process
हरियाणा चिराग योजना 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेसन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ वही छात्रों को दिया जायेगा जिन छात्रों का नाम लकी ड्रा में होगा
हरियाणा चिराग स्कीम 2023 के लिए छात्रों को इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन छात्रों का नाम योजना की लिस्ट में चुना जायेगा उन्हें प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्कूल में दाखिला दिया जायेगा
01 अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 से निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को दाखिला दिया जायेगा
How to Apply Haryana Cheerag Scheme 2023
हरियाणा चिराग योजना 2023 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
ऑफिसियल वेबसाइट पर जैसे हो जायेगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा चिराग योजना 2023 Application Form दिखाई देगा
आपको लिंक पर क्लिक कर के आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा
छात्रों को आवेदन फॉर्म में महत्पूर्ण दस्तावेज मागे जायेगे उन्हें जोड़ कर के खंड स्कूल में जमा करना होगा
जैसे ही सरकार के दवारा लकी ड्रा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी
Important Links
Download Offline Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |