राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना वर्ष 2014 के औगुएस्त माह में शुरू की गयी थी | इस योजना की शुरुआत में महिलाओ के शक्तिकर्ण को ध्यान में रख कर की गयी थी | महिलाओ की स्थिति समाज में बेहतर बनाने व् उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की नीव रखी गयी थी | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओ के नाम भामाशाह खता खोला जायेगा | जिसका उपयोग सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए किया जायेगा | भविष्य में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ का लाभ महिलाओ को सीधे उनके बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा |

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना Highlights

योजना का नाम राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 
राज्य का नाम राजस्थान
योजना की शुरुआत राजस्थान मुख्य मंत्री द्वारा
योजना की श्रेणी प्रदेश सरकार द्वारा प्रयोजित
उदेश्य महिलाओ को सशक्त व् आत्मनिर्भर बनाना
लाभ सरकारी योजना का नगद व् गैर नगद
लाभार्थी परदेश के सभी परिवार
वर्तमान वर्ष 2022
आवेदन मोड ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट rajasthan single sign on (43)

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना उदेश्य 

इस योजना का उदेश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना व् उनका विकास करना है | इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को ही इसका लाभ मिलेगा और आने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ भी महिलाओ को सीधे उनके बैंक खाते के द्वारा प्राप्त होगा | इसलिए इस योजना में आवेदन से पहले पर्तिएक महिला का बैंक खता आवश्यक है | इस योजना के तहत नगदी व् गैर नगदी वाले लाभ भी सीधे महिलाओ को ही मिलेंगे |

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना महतवपूर्ण तथ्य 

  • इस योजना के तहत लगभग 54 हजार सरकारी योजनाओ का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा |
  • इस योजना के चलते प्रदेश की महिलाओ ने हजारो की संख्या में बैंक खाते खोले गये है |
  • राजस्थान की भामाशाह योजना केंदर की जन धन योजना से प्रेरित है |
  • इस योजना के अंतर्गत सभी को रुपे कार्ड भी प्रदान किया जायेगा |
  • किसी भी प्रकार के लेंन देंन की जानकारी सीधे लाभार्थी को sms द्वारा दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत 35 हजार भामाशाह केंदर खोले जा चुके है |
  • इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001806127 दिया गया है |